Kagiso Rabada Gets Rid Of Robin Uthappa, Pant takes a blinder to dismiss Uthappa, Kolkata two down, Kagiso Rabada drops the ball short and Robin Uthappa went for the pull shot but ended up edging it. Rishabh Pant time his jump to perfection behind the stump and took a brilliant catch. Uthappa departs for 28 as KKR lose their second wicket of the night.
बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम कोलकाता की शुरुआत निराशाजनक रही। दिल्ली के तेज गेंदबाजी इशांत शर्मा ने पहले ओवर की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज जो डेनली को गोल्डन डक का शिकार बनाया। डेनली के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को संभाला। मगर 9वें ओवर की चौथी गेंद पर रबाडा ने उथप्पा को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया। दूसरे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 63 रनों की साझेदारी हुई।
#IPL2019 #RobinUthappa #RishabhPant #KagisoRabada